skip to Main Content
contact us careers
FLMBARI Hindi Banner

दिशा-निर्देशन:

  1. अपने नवीनतम सीवी (दो पृष्ठों से अधिक नहीं) का एक छोटा संस्करण संलग्न करें।
  2. अपने वर्तमान कार्य सम्बंधित सूचना और संस्था के बारे में भी बताये |
  3. अपने जवाब को स्पष्ट ‌‍अक्षरों में लिखे या टाइप करें |
  4. सभी सवालों के जवाब दिये जाने चाहिए |
  5. निवेदन है की आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं भरें।

विशेष: चयन की प्रक्रिया, प्रतिभागियों के मिल रहे आवेदनों के साथ ही शुरू हो जायेगी। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र भेजें

आवेदन पत्र हमें 15 जुलाई, 2025 तक या उससे पहले पहुँच जाने चाहिए, अतः निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा |

कृपया अपने आवेदन पत्र को flmbari.hindi@creaworld.org पर मेल करें |

इस फॉर्म का सुलभ संस्करण यहां पाएं: पीडीएफ और वर्ड