
दिशा-निर्देशन:
- अपने नवीनतम सीवी (दो पृष्ठों से अधिक नहीं) का एक छोटा संस्करण संलग्न करें।
- अपने वर्तमान कार्य सम्बंधित सूचना और संस्था के बारे में भी बताये |
- अपने जवाब को स्पष्ट अक्षरों में लिखे या टाइप करें |
- सभी सवालों के जवाब दिये जाने चाहिए |
- निवेदन है की आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं भरें।
विशेष: चयन की प्रक्रिया, प्रतिभागियों के मिल रहे आवेदनों के साथ ही शुरू हो जायेगी। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र भेजें ।
आवेदन पत्र हमें 15 जुलाई, 2025 तक या उससे पहले पहुँच जाने चाहिए, अतः निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा |
कृपया अपने आवेदन पत्र को flmbari.hindi@creaworld.org पर ई–मेल करें |