skip to Main Content

नारीवादी नेतृत्व, आंदोलन निर्माण और अधिकार प्रशिक्षण – हिन्दी

जुलाई 24-28, 2023

नई दिल्ली, भारत

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जून 2023

क्रिया द्वारा आयोजित, नारीवादी नेतृत्व, आंदोलन निर्माण और अधिकार, पांच दिन तक हिंदी में चलने वाला आवासीय प्रशिक्षण है | यह 24-28 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है |

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम, नारीवादी नेतृत्व, पैरवी और सामाजिक परिवर्तन के लिए सत्ता और ढांचों को चुनौती देने के साथ साथ संगठनात्मक शक्ति व आन्दोलन बढ़ाने की रणनीतियों को मजबूत करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है| यह प्रशिक्षण भारत की उन सभी गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं के लिये व महिला मुद्दों से जुड़े एक्टिविस्ट के लिये है जो कि अपनी संस्था में प्रमुख या किसी तरह के नेतृत्व की भूमिका में कार्य करती हैं |

प्रशिक्षण विषय

यह प्रशिक्षण विभिन्न मुद्दों को समझने, उन्हें पहचानने, उनमें परस्पर सम्बन्ध देखने और चुनौती देने के साथ साथ प्रतिभागियों को महिला मानव अधिकार के मुद्दे के साथ जोड़ने में भी मदद करेगा | इस प्रशिक्षण में चर्चा किये गए कुछ मुद्दे ये हैं:

नेतृत्व, नारीवाद, नारीवादी नेतृत्व, सत्ता, पित्रसत्ता, महिला हिंसा, जाति प्रथा और जेंडर, जेंडर और राष्ट्र, यौनिकता, धर्म और कट्टरवाद, महिला आन्दोलन, राजनैतिक भागीदारी, नारीवादी नेतृत्व और विकलांगता, फेमिनिस्ट मेंटरिंग, आंदोलन और भागीदारी आदि

इस पूरे प्रशिक्षण के दौरान, नारीवादी कार्यकर्त्ता और नारीवाद से जुड़े विभिन्न मुद्दों के जानकार व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण, चर्चा, समूह में बातचीत, मुद्दों पर गहरी सोच बनाने वाली विभिन्न प्रकार की अध्ययन प्रणालियों के साथ फिल्मों का उपयोग भी किया जायेगा |

प्रशिक्षण में जुड़े कुछ प्रशिक्षक:

  • निधि गोयल
  • दीप्ता भोग
  • नंदिनी राव
  • शालिनी सिंह
  • पुरवा भारद्वाज

प्रतिभागी और चुनाव

वह सभी व्यक्ति जो खुद को महिला मानते हैं और जो भारत में प्रमुख स्तर पर या मध्यस्तर परनेतृत्व की भूमिका में गैर सरकारी संगठनों में या एक्टिविस्ट के रूप में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आवेदन कर सकते हैं |

कुल 30 प्रतिभागियों को उनके आवेदन के आधार पर स्वीकार किया जायेगा | प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर पूरी के लिए रहना आवश्यक है | सभी प्रतिभागियो को:
– जेंडर, महिला अधिकार, विकास या यूवा के मुद्दों पर कार्य का कम से कम 2 साल का अनुभवहो या
– महिला अधिकार या महिला नेतृत्व की संस्था के साथ कार्य या
– किसी महिला समूह के साथ या स्वतंत्र रूप से विकलांगता, ट्रांसजेंडर या सेक्सवर्कर्स के अधिकार पर कार्य का अनुभव होना आवश्यक है

प्रशिक्षण शुल्क

यह प्रशिक्षण निःशुल्क है| क्रिया सहभागियों के रहने व खाने का प्रबंध करेगी | रहने के लिए दो प्रतिभागियों को एक कमरा दिया जायेगा | आने जाने का टिकट (2ndA/C ट्रेन) का भुगतान भी क्रिया द्वारा किया जायेगा |

चयन के परिणाम की घोषणा 24 जून 2023 को की जाएगी I

एक्सेसिबिलिटी (सरल) उपयोग

इस कॉल के सुलभ संस्करण यहां देखे जा सकते हैं: (पीडीएफ) और (वर्ड)। आवेदक यहाँ (पीडीएफ) और (वर्ड) फॉर्म के सुलभ संस्करण भी पा सकते हैं, जिसे वे डाउनलोड कर, भरकर, स्कैन कर flmbari.hindi@creaworld.org पर ईमेल भी कर सकते हैं।

आवेदन CREA कार्यालय को डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं:

7, निजामुद्दीन पूर्व, (द्वितीय तल), मथुरा रोड, नई दिल्ली – 110013, भारत
यदि डाक द्वारा भेज रहे हैं, तो कृपया ईमेल की विषय पंक्ति में या लिफाफे पर ‘आवेदन पत्र’ लिखें।
(नोट : समय पर आवेदन पत्र न मिलने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा)